जमीन घोटाला मामले (Land Scam Cases) में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, निलंबित CO भानु प्रताप प्रसाद (Bhanu Pratap Prasad) समेत 11 लोगों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।
जमीन घोटाला मामले (Land Scam Cases) में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, निलंबित CO भानु प्रताप प्रसाद (Bhanu Pratap Prasad) समेत 11 लोगों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।
आज गुरूवार को PMLA की विशेष Court में Video Conferencing के जरिए सभी की पेशी हुई। पेशी के बाद कोर्ट ने सभी की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। मामले की अगली सुनवाई 27 जून को होगी।
गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में ED ने पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था। वहीं सभी आरोपियों के खिलाफ ED चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने भी संज्ञान ले लिया है।
जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन समेत 11 लोगों की बढ़ी न्यायिक हिरासत, 27 जून को अगली पेशी
Puja Kumari - 6/13/2024 9:47:31 PM -