CM पुर्तगाल, स्वीडन व स्पेन का करेंगे दौरा।

Sandeep Jain - 4/4/2025 8:25:29 AM -

राज्य़ सरकार ने झारखंड में निवेश को बढ़ावा देने की कवायद शुरू कर दी है. इस क्रम में सीएम हेमंत सोरेन 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक पुर्तगाल, स्वीडन और स्पेन का दौरा करेंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने विदेश मंत्रालय से पॉलिटिकल क्लियरेंस की मांग की है, जो जल्द ही मिलने की उम्मीद है. यह दौरा झारखंड में रोजगार के अवसर पैदा करने और पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष में 20-22 हजार करोड़ रुपए के पूंजी निवेश को अंजाम तक पहुंचाना चाहती है.

सीएम के साथ पत्नी कल्पना सोरेन और आठ अन्य सदस्यों की टीम होगी, जिसमें नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव अरवा राजकमल और उद्योग

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह उच्चस्तरीय टीम झारखंड में पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए पुर्तगाल, स्वीडन और स्पेन की सरकारों, उद्योग जगत की हस्तियों और संस्थाओं के साथ बातचीत करेगी.

पूर्व सीएम रघुवर दास ने अक्तूबर 2017 में जापान और चेक रिपब्लिक का दौरा किया था.
• पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा भी पूंजी निवेश के लिए विदेश दौरा कर चुके हैं.
• पूर्व सीएम रघुवर दास ने रांची मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया था.