विधानसभा चुनाव की घंटी बजने वाली है और यहां अन्य राज्यों से गिद्ध मंडराने लगे हैं : हेमंत।

Sandeep Jain - 9/12/2024 9:07:20 AM -

गोड्डा-देवघर: 339 करोड़ 60 लाख रुपए की 147 विकास योजनाओं का दिया गया तोहफा
रांची। गोड्डा जिला के महागामा स्थित राजेंद्र स्टेडियम, ऊर्जा नगर में बुधवार को आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए। उन्होंने परिसंपत्तियों का वितरण करते हुए बीजेपी पर तीखा प्रहार किया। विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य की जनता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आपके सहयोग से मजबूत झारखंड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं ।आप अपना आशीर्वाद बनाए रखें, इस राज्य के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम हम करेंगे। सीएम ने कहा कि जेल में रहते हुए मैं हमेशा आपके बीच आ कर पुनः आपकी सेवा करने के बारे में सोचता था। पूरे प्रदेश की बहनों की दुआओं की शक्ति थी जो मैं आपके बीच पुनः हाज़िर हूं। आज यहां गोड्डा और देवघर जिले के लाभुकों के बीच योजनाओं की गठरी बांध कर उन्हें प्रदान की गयी। आने वाले कुछ दिनों में हमारी सरकार के 5 साल खत्म होने जा रहे हैं और विगत 4 वर्ष से हम गांव-गांव, टोला-टोला इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। मैं पहले भी बोल चुका हूं कि हमारी सरकार  रांची हेडक्वार्टर से नहीं बल्कि गांव से चलने वाली सरकार है। पूरे राज्य में लोग शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान और योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

डबल इंजन सरकार में कैसे आपको दोनों हाथों से लूटा।

हेमंत सोरेन ने कहा कि इसका आकलन आप सभी को करना है कि 20 वर्ष में पूर्व की डबल इंजन सरकार में कैसे आपको दोनों हाथों से लूटा गया और विगत 4 वर्ष में आपको क्या अधिकार मिला। कोरोना के बाद जब मैंने आपके लिए काम करना शुरू किया तो विपक्षी लोग मेरे पीछे पड़ गए, मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहे। जब इन्होंने देखा कि हम किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं के लिए काम कर रहे हैं तो इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। मैं जैसे जेल गया, वैसे ही ये लोग सरकार गिराने में लग गए। लेकिन आप लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ था, और जब गरीब-गुरूबा और करोड़ों लोगों का आशीर्वाद होता है तो लाख दुश्मन बड़ा हो, किसी का एक बाल भी बांका नहीं हो सकता है। देखिए, मैं फिर आपके सामने खड़ा हूं। आने वाले समय में चुनाव होने वाला है और इसमें वोट मांगने का पूरा-पूरा अधिकार हम लोग रखते हैं। क्योंकि हम लोगों ने अपनी जनता के लिए काम किया है, कर भी रहे हैं और करेंगे भी।

भाजपा के गिद्ध संताल परगना को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं।

सीएम ने कहा कि चुनाव की घंटी बजने वाली है और यहां अन्य राज्यों से गिद्ध मंडराने लगे हैं। मणिपुर एक साल से जल रहा है। वहां बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। वहां के लोग पलायन को विवश हैं, लेकिन केंद्र सरकार के मुखिया एक बार भी वहां नहीं गए। इन लोगों को किसी से कोई लेना-देना नहीं है। आज पंजाब, हरियाणा में ये जा नहीं सकते, क्योंकि किसान इनके विरोध में हैं। जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव में भी इन्हें मुंह की खानी पड़ेगी। अब इनकी नजर झारखंड पर है। भाजपा के गिद्ध संताल परगना को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे लोगों को गांव में घुसने नहीं देना है। भाजपा की लूट, खरीद-फरोख्त और समाज को तोड़ने की कोशिश यहां कभी नहीं चलेगी। महाजनों और पूंजीपतियों के खिलाफ झारखण्ड हमेशा लड़ा है, और हमेशा लड़कर जीता है, और झारकंड एक बार फिर जीतेगा।

गोड्डा को 29 और देवघर जिले 118 योजनाओं को मिली सौगातें।

मुख्यमंत्री ने ” आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार ” कार्यक्रम में गोड्डा एवं देवघर जिले को कुल 339 करोड़ 60 लाख 1 हजार रुपए की 147 योजनाओं का तोहफा दिया। इसमें गोड्डा जिला अंतर्गत 192 करोड़ रूपए की 29 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास शामिल है। जबकि देवघर जिला अंतर्गत 6 करोड़ 81 लाख 66 हज़ार रूपए की 12 योजनाओं का उद्घाटन एवं 159 करोड़ 66 लाख 69 हज़ार रुपए की 106 योजनाओं का शिलान्यास संपन्न हुआ।