इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे डेनियल मेदवेदेव

Editor - 3/15/2023 11:52:13 AM -

इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे डेनियल मेदवेदेव


नई दिल्ली, 15 मार्च । रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मेदवेदेव को मैच के दूसरे सेट के दौरान टखने में चोट लग गई थी, बावजूद इसके उन्होंने चोट से उबरते हुए मंगलवार को जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-7(5) 7-6(5) 7-5 से हराया। यह मेदवेदेव की लगातार 17वीं जीत थी।



पहली बार इंडियन वेल्स के अंतिम आठ में पहुंचने वाले मेदवेदेव ने कहा कि अब उन्हें काफी दर्द महसूस हो रहा है और अब वह अपने टखने का स्कैन कराएंगे।



उन्होंने कहा, "यह मेरे जीवन में पहली बार है जब फिजियो ने मेरे टखने पर टेप लगाया था इसलिए मैंने इसे आजमाने का फैसला किया और जो बहुत आश्चर्यजनक था, वह यह था कि मुझे चलने की तुलना में दौड़ना बहुत आसान था।"



मेदवेदेव का सामना अब क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्पेन के एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना और चिली के क्रिस्टियन गेरिन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।