जगन्नाथपुर मंदिर में 11 को स्नान यात्रा, होगी विशेष पूजा-अर्चना.

Sandeep Jain - 6/9/2025 2:14:12 PM -

रांची के जगन्नाथपुर मंदिर में रथ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है. जगन्नाथपुर मंदिर में 11 जून  को स्नान यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. स्नान यात्रा के दौरान मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

दर्शनार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे समय सारणी का पालन करें और व्यवस्था में सहयोग करें. जलाभिषेक के दौरान स्वयंसेवक या पुलिस कर्मियों की व्यवस्था की जाएगी. 11 जून  को शाम चार बजे के बाद भगवान जगन्नाथ का दर्शन नहीं होगा, केवल राधा कृष्ण की मूर्तियों का दर्शन पूजन किया जा सकता है. पुनः 26 जून  को शाम 4:30 बजे से भगवान जगन्नाथ का दर्शन सुलभ होगा और नेत्रौत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

पूजा-अर्चना की समय सारिणी
- प्रातः 5 बजे : सुप्रभातम
- प्रातः 6 बजे : मंगल आरती
- दोपहर 1 बजे से 1:45 बजे तक : स्नान यात्रा पूजा
- दोपहर 1:50 बजे : आरती
- दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक :  दर्शनार्थियों द्वारा जलाभिषेक
- अपराह्न 3:30 बजे : 108 मंगल आरती, श्री जगन्नाथ अष्टकम, गीता पाठ
- शाम 4:00 बजे : एकांतवास में महाप्रभु का प्रस्थान

Leave Your Comment