नेताजी एकेडमी उच्च विद्यालय होचर, काँके, राँची के जया मुंडा 466 (93.2%) अंक लाकर बनी विद्यालय टॉपर।
Sandeep Jain - 5/28/2025 9:54:38 AM -
बच्चों के अथक परिश्रम, शिक्षक - शिक्षिकाओं के श्रेष्ठ मार्गदर्शन व अभिभावकों के उचित संरक्षण से परीक्षाफल रहा उत्कृष्ट : डॉ बिरेन्द्र साहु
रांची 27 मई, 2025: नेताजी एकेडमी उच्च विद्यालय होचर, कांके, रांची के 96 विद्यार्थियों ने झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित हुए थे, जिसमें 81 बच्चों ने प्रथम तथा 11 बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किये।
जया मुंडा ने 466 (93.2%) अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। वहीं विद्यालय के अंकित कुमार महतो ने 464( 92.8%) अंक लाकर द्वितीय, शुभम कुमार साहू ने 457 (91.4%) अंक लाकर तृतीय, शिवानी कुमारी ने 445 (89.0%) अंक लाकर चतुर्थ, रोहित कुमार साहू ने 442 (88.4%) अंक लाकर पंचम, अनुज कुमार साहू ने 440 (88.0%) अंक लाकर षष्ठम, कैश अंसारी ने 437 (87.4%) अंक लाकर सप्तम, अनिशा टोप्पो ने 437(87.2%) अंक लाकर अष्टम, श्वेता कुमारी ने 433 (86.6%) अंक लाकर नवम व रोशनी कुमारी 423 (84.6%) अंक लाकर दशम स्थान पर रहे।
विद्यालय के 03 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक,14 विद्यार्थियों ने 80 से 89%, 23 विद्यार्थियों ने 70 से 79%, 41 विद्यार्थियों ने 60 से 69% एवं 11 विद्यार्थियों 45 से 59% के बीच अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ बिरेन्द्र साहु ने सफल विद्यार्थियों को बधाई के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा विद्यालय के सभी बच्चे मजदूर एवं किसान वर्ग के परिवार से आते हुए भी बच्चों के अथक परिश्रम के साथ - साथ शिक्षक - शिक्षिकाओं के श्रेष्ठ मार्गदर्शन व अभिभावकों के उचित संरक्षण से परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा ।