मिथुन चक्रवर्ती 11 नवंबर को बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के पास स्थित मिडिल स्कूल मैदान, मानुसमुनिया में दोपहर 12 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे।श्री चक्रवर्ती घाटशिला विधानसभा के सर्कस ग्राउंड दाहीगोड़ा में दोपहर 1:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री चक्रवर्ती पोटका विधानसभा में दोपहर 3:30 बजे से रोड शो करेंगे।
मिथुन चक्रवर्ती 11 नवंबर को बहरागोड़ा, घाटशिला में करेंगे जनसभा और पोटका में रोड शो।
Super Admin - 11/11/2024 9:02:14 AM -16.jpeg)