Ranchi: झारखंड में एक अनोखा आलू उगाया गया है, जिसके बारे में कम लोग जानते हैं. यह काला आलू न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर है. राजभवन में काले आलू की बेहतरीन फसल राजभवन के किचन गार्डन में काले आलू को प्रयोग के तौर पर लगाया गया था, जिसकी फसल अब तैयार हो चुकी है. सहायक उद्यान प्रभारी नीलेश रासकर ने बताया कि काले आलू की बेहतरीन फसल हुई है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. मधुमेह के मरीजों के लिए सुरक्षित माना जाता है और इसमें कैंसर रोधी गुण भी होते हैं.
काला आलू: झारखंड की नई उम्मीद, राजभवन के किचन गार्डेन में उगाये गये ये आलू।
Sandeep Jain - 2/11/2025 9:51:38 AM -