कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेपी नड्डा की जगह इन पांच दिग्गजों का नाम रेस में आगे.
Sandeep Jain - 6/8/2025 10:13:07 AM -
बीजेपी जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनेगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि जून के मध्य तक औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभी पांच दिग्गज नेताओं का नाम आगे चल रहा है।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) जल्द ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करने वाली है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि जून के मध्य तक इस बारे में औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो सकती है। वैसे भी यह प्रक्रिया लंबे समय से टलती जा रही है। पहले राज्यों में संगठनात्मक चुनाव को लेकर मामला लटकता रहा था। लेकिन, जानकारी के मुताबिक यह काम अब लगभग पूरा हो चुका है। बीजेपी के संविधान के अनुसार ये चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए जरूरी हैं। मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के भी चहेते रहे हैं, इसलिए संभावना है कि उसी नाम पर अंतिम मुहर लगेगी, जिसे इन दोनों का ही आशीर्वाद प्राप्त होगा। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस रेस में अभी पार्टी के पांच दिग्गजों का नाम आगे चल रहा है।
बीजेपी को बहुत जल्द मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लगातार कार्यकाल बढ़ाया जाता रहा है। बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत चलता है। लेकिन, जेपी नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ-साथ केंद्र में मंत्री भी हैं। शायद पीएम मोदी ने यही सोचकर कैबिनेट में साथ लिया कि संगठन में चुनाव के बाद वह इसकी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएंगे। पहले तो उनका कार्यकाल पिछले साल लोकसभा चुनावों के लिए बढ़ाया गया और फिर हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनावों की वजह से आगे किया गया। बाद में संगठनात्मक चुनाव में देरी हुई। लेकिन, अभी बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीने बाकी हैं और संगठन के चुनाव हो चुके हैं, इसलिए अब माना जा रहा है कि बहुत जल्द पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है।
जेपी नड्डा की जगह इन पांच दिग्गजों का नाम रेस में आगे.
बीजेपी के एक पदाधिकारी ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बातचीत में जिन पांच नेताओं के पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में संभावित बताया है, वे सारे के सारे भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता हैं। ये पांच नाम हैं- धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, मनोज सिन्हा और डॉ के लक्ष्मण। बीजेपी नेता के मुताबिक इन पांच वरिष्ठ नेताओं में से ही पार्टी किसी एक पर दांव लगा सकती है, क्योंकि इनके नाम पर संघ (RSS) भी सहमत होगा।