जिसके बाद पायलट ने विमान का सुरक्षित आपात लैंडिंग कराया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राँची एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के वक्त पक्ष से टकरा गई। इसके बाद विमान करीब 40 मिनट तक हवा में रहा। हालांकि पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए फ्लाइट की राँची एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई। किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। सुरक्षा जांच और मंजूरी मिलने के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।
राँची एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो की फ्लाइट टेक ऑफ के वक्त एक पक्षी से टकरा गयी।
Sandeep Jain - 6/3/2025 8:49:45 AM -26.jpeg)