स्टील, एल्युमिनियम पर आज से लागू होगा 50 फीसदी टैरिफ, ट्रंप ने किया था एलान; भारत पर भी होगा असर.

Sandeep Jain - 6/5/2025 9:04:55 AM -

अमेरिका बुधवार से आयातित स्टील और एल्युमीनियम पर अपने टैरिफ को दोगुना कर देगा। व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश जारी करते हुए कहा कि यह कदम ट्रंप के व्यापार कदमों में नवीनतम पहल है जिसमें दोनों धातुओं पर शुल्क 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक लाया गया है। हालांकि ब्रिटेन से धातु आयात पर टैरिफ 25 प्रतिशत की दर पर रहेगा।