रांची: मृतक सोनु मुंडा के परिवार को केंद्रीय सरना समिति ने दी आर्थिक मदद।
Sandeep Jain - 3/18/2025 7:19:28 AM -
Ranchi: केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की सोमवार को नामकोम स्थित जोरार गांव पहुंचे. समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की मृतक के परिवार से मिले. उनका हाल चाल पूछा. इस दौरान दस हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की. कहा कि समिति परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. बता दें कि होली के दिन दो गुटों में मारपीट हुई थी. इस दौरान सोनु मुंडा की मौत हो गई थी. मृतक अपने पीछे पत्नी औऱ दो छोटे बच्चे को छोड़ गए हैं.
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की सोमवार को नामकोम स्थित जोरार गांव पहुंचे. समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की मृतक के परिवार से मिले. उनका हाल चाल पूछा. इस दौरान दस हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की. कहा कि समिति परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. बता दें कि होली के दिन दो गुटों में मारपीट हुई थी. इस दौरान सोनु मुंडा की मौत हो गई थी. मृतक अपने पीछे पत्नी औऱ दो छोटे बच्चे को छोड़ गए हैं.