दीदी बोलीं, जब तक ममता है, कोई नहीं छीन सकता तुम्हारी जमीन…

Sandeep Jain - 4/10/2025 7:49:44 AM -

रांची : “जब तक ममता है, कोई नहीं छीन सकता तुम्हारी जमीन, नया वक्फ कानून बंगाल में लागू नहीं होगा, जब तक ममता है, मुस्लिम भाइयों की जमीन कोई नहीं छीन सकता। “मुझसे पूछा जाता है मैं मंदिर जाती हूं, मस्जिद क्यों जाती हूं? मैं सब जगह जाऊंगी, गोली खा लूंगी, पर बंटवारे की राजनीति नहीं होने दूंगी।” यह कहना है पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी का। मौका था जैन समाज के कार्यक्रम का। मंच पर खड़ी थीं ममता बनर्जी और सामने था जैन समाज का विशाल जनसमूह। इधर, भाजपा नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पलटवार किया और कहा, ममता फर्जी हिंदू हैं। मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की दुकानों पर हमला हुआ, पुलिस पिट रही है, और दीदी चुप हैं!” इस बीच सबसे चौंकाने वाला बयान AAP विधायक मेहराज मलिक का आया, उन्होंने कहा “हिंदू तिलक लगाते हैं, पर पाप करते हैं।” इसपर भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने कहा, ये हिंदुओं का अपमान है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।” यहां याद दिला दें कि बीते 8 अप्रैल को नया वक्फ संशोधन कानून लागू हो चुका है। लेकिन इसकी संवैधानिकता पर सवाल उठ चुके हैं। 12 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी हैं, और न्याय के दरवाजे खटखटा दिये गये हैं। अब देश की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिक गई हैं।