भगवान बिरसा मुंडा के 125वें शहादत दिवस पर कोकर समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा.
Sandeep Jain - 6/10/2025 9:33:15 AM -
आदिवासी समाज के महानायक और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 125वें शहादत दिवस के अवसर पर सोमवार को कोकर स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ.
यह कार्यक्रम बिरसा के अनुयायी टाना भगत समुदाय, अबुआ अधिकार मंच, केंद्रीय सरना समिति चडरी, ऐदलहातू सरना समिति और हातमा सरना टोली समिति के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ.
समाधि स्थल पर खूंटी से पहुंचे बिरसा के अनुयायी.
बिरसा मुंडा के सैंकड़ों अनुयायी पुरुष, महिलाएं और बच्चे सफेद वस्त्र धारण कर खूंटी के बंदगांव समेत विभिन्न क्षेत्रों से कोकर समाधि स्थल पर पहुंचे. उन्होंने भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
मुंडारी भाषा में सामूहिक प्रार्थना के साथ सभी ने अंधविश्वास, नशा, और सामाजिक कुरीतियों से लड़ने तथा बिरसा मुंडा के विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया.